3 Players Could Return as Replacement IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। दुनिया की सबसे फेवरेट टी20 लीग में से एक आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसके लिए टीमें जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। सभी टीमों का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है। जहां वो जमकर पसीना बहा रहे हैं।
आईपीएल के इस सीजन के लिए खिलाड़ी तो तैयार हैं, लेकिन सीजन से पहले कई प्लयेर चोटिल भी हैं और ऐसे में उनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से रिप्लेसमेंट के तौर पर भी कई नाम सामने आने लगे हैं और उन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। तो चलिए जानते हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी जो IPL 2025 में बतौर रिप्लेसमेंट कर सकते हैं वापसी।
3. दासुन शनाका
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कई बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खास रोल अदा किया है। वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस बार उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन शनाका को दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में ट्रेनिंग सेशन में देखा गया। ऐसे में माना जा सकता है कि इस श्रीलंकाई स्टार को रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिल सकती है।
2. माइकल ब्रेसवेल
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल का नाम अब फैंस के बीच काफी चर्चित है। इस कीवी खिलाड़ी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर ऑलराउंडर कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मेगा इवेंट में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के तौर पर दावेदारी पेश की है। ब्रेसवेल को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन वो रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी की जगह ले सकते हैं।
1. शार्दुल ठाकुर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम में ना चुना जाना बहुत ही चौंकाने वाला था। इस खिलाड़ी के अनसोल्ड रहने की किसी ने कल्पना नहीं की थी। अब अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल के लिए बतौर रिप्लेसमेंट वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं। उन्हें लखनऊ सुपरजांयट्स के नेट सेशन में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था। तो साथ ही हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें आईपीएल के 18वें सीजन में मौका मिल सकता है।