3 खिलाड़ी जिन्होंने SMAT में किया जोरदार प्रदर्शन, IPL 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में पा सकते हैं मौका

उर्विल पटेल और शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_X/@BCCI)
उर्विल पटेल और शार्दुल ठाकुर (Photo Credit: X/@BCCI)

SMAT good performers who might get chance in IPL 2025 as replacement: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हाल ही में समापन हुआ है। पिछले कई दिनों से घरेलू टीमों के बीच चल रही इस जंग को आखिर में मुंबई ने अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने फाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर खिताब जीता।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक से एक सितारे सामने आए। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी। इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को तो पहले ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हाथ लग गया। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी ने भाव नहीं दिया लेकिन अब अपने प्रदर्शन के दम पर रिप्लेसमेंट के रूप में तगड़े दावेदार हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने SMAT में जोरदार प्रदर्शन किया और अब IPL 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में आ सकते हैं नजर।

3. शार्दुल ठाकुर

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुंबई की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का जबरदस्त योगदान रहा। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नजरअंदाज किए जाने के बाद इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं खोया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 9 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए। शार्दुल की इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद उन्हें आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है।

2. जगजीत सिंह

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक से एक खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। इसमें एक खिलाड़ी चंडीगढ़ के तेज गेंदबाज जगजीत सिंह भी रहे। भले ही इस खिलाड़ी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जगजीत सिंह ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से फैंस का दिल ही जीत लिया। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 7 मैच में 18 विकेट निकाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जगजीत को इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम अब आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में मिल सकता है।

1. उर्विल पटेल

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ये सत्र बहुत ही शानदार रहा है। इस बल्लेबाज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने दिखाया कि उन्हें ना लेकर टीमों ने गलती कर दी। इस गुजराती खिलाड़ी ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में सिर्फ 28 गेंद में शतक लगाया तो इसके बाद एक और तूफानी सैकड़ा ठोका। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मैच में 229.92 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 78.75 की औसत से 315 रन बनाए। ऐसे में उर्विल की भी दावेदारी रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में आईपीएल 2025 के लिए मजबूत लग रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications