वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले बैंगलोर में भारतीय टीम का नेश्नल कैंप चल रहा है। और इसी के साथ-साथ भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल भी शुरू हो गया है। हालांकि कुंबले के लिए ये जगह काफी परिचित है और बेहतर भी क्योंकि उनके कार्यकाल की शुरुआत उनके घरेलू मैदान से ही हो रही है। पर शार्दुल ठाकुर के लिए हालात बिलकुल विपरीत हैं। ठाकुर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। पालघर के इस 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज को रणजी ट्रॉफी के पिछले दो सीज़न में बेहतरीन गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह मिली है। ठाकुर ने इन दो सीज़न में कुल मिलाकर 89 विकेट लिए थे। bcci.tv को दिये गए एक इंटरव्यू में ठाकुर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत पर खुशी जताते हुए नए कोच अनिल कुंबले के साथ काम करने की इच्छुकता को भी ज़ाहिर किया। कुंबले पर ठाकुर ने कहा “उनके टीम के साथ जुड़ जाने से सभी खिलाड़ी काफी सकारात्मक महसूस कर रहे हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए बेचैन हूं और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। वो एक लिजेंड हैं। उनके पास काफी अनुभव है जिसका मुझे और पूरी टीम को काफी फायदा पहुंचेगा। मैं इस दौरे पर उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताना चाहता हूँ”। ठाकुर प्रैक्टिस के पहले दिन काफी नर्वस थे। पर कुछ फिटनेस टेस्ट के बाद वो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखाई दिये और आगे के दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना ये है कि वेस्टइंडीज दौर पर कुंबले के साथ-साथ ठाकुर का प्रदर्शन कैसा रहता है। और क्या भारतीय टीम कुंबले की मदद से और बेहतर हो पाएगी ?