शार्दुल ठाकुर ने तीसरे वनडे में प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खोला बड़ा राज

शार्दुल ठाकुर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लिए
शार्दुल ठाकुर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लिए

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मंगलवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके भारत (India Cricket team) को 90 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC Odi rankings) में शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

Ad

ठाकुर ने तीसरे वनडे में 25 रन बनाए और तीन विकेट लिए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेते समय ठाकुर ने एक बड़ा राज खोला।

शार्दुल ठाकुर ने बताया कि आगे की नहीं सोचना फायदेमंद होता है क्‍योंकि आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहना होता है। शार्दुल ठाकुर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे टीम वाले बहुत पसंद करते हैं और मैं भी उन्‍हें बहुत चाहता हूं। किसी समय पर बल्‍लेबाज आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करता है। ऐसे में जरूरी है कि वर्तमान में रहें और ज्‍यादा आगे की नहीं सोचें।'

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मैं खुद से पूछता हूं कि आगे क्‍या करने की जरुरत है और अगली बार ऐसा करता हूं। मैं ज्‍यादा नहीं सोचता हूं क्‍योंकि हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होता है, फिर चाहे बल्‍लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी।'

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में हर किसी को बल्‍लेबाजी पसंद है और यह सब बल्‍लेबाजी के बारे में रह गया है। ठाकुर ने कहा, 'हर किसी को बल्‍लेबाजी का आनंद आता है और आधुनिक खेल पूरा बल्‍लेबाजी के बारे में हैं। क्‍या आपको ऐसा नहीं लगता?'

बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल (112) और कप्‍तान रोहित शर्मा (101) के शतकों की मदद से मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेले गए तीसरे वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 385/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्‍ड कप के लिहाज से यह सीरीज महत्‍वपूर्ण थी और इस सीरीज से पता चला कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications