भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) जीतने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी भारतीय टीम इस मुकाबले से बाहर नहीं हुई है। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक अगर एक अच्छी पार्टनरशिप हो जाए तो 450 रन भी चेज किए जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में काफी आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि खेल के चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा टार्गेट भारतीय टीम के सामने रखा जाए। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की पारी को जितना जल्द हो सके समेटा जाए, ताकि ज्यादा बड़ा टार्गेट ना मिले।
टेस्ट क्रिकेट में कभी भी, कुछ भी हो सकता है - शार्दुल ठाकुर
तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के रन चेज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
क्रिकेट काफी मजेदार गेम है। आप कभी ये नहीं कह सकते हैं कि कौन सा टोटल सही है, खासकर वो भी जब आईसीसी का फाइनल हो। एक अच्छी पार्टनरशिप और आप 450 या उससे ज्यादा का टार्गेट भी हासिल कर सकते हैं। हमने देखा था कि पिछले साल इंग्लैंड ने यहां पर लगभग 400 रन चेज कर दिए थे और उन्होंने ज्यादा विकेट भी नहीं गंवाए थे। इसलिए ये हमारे लिए एक पॉजिटिव साइन है। अभी कोई भविष्यववाणी करना जल्दबाजी होगी। हमने कई बार देखा है कि टेस्ट क्रिकेट में एक घंटे में भी मैच चेंज हो जाता है। इसलिए हमें वापसी की पूरी उम्मीद है।