अगर मुझे वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाता है तो...शार्दुल ठाकुर ने टीम में अपनी जगह को लेकर दी प्रतिक्रिया

(Photo Courtesy : BCCI Twitter)
(Photo Courtesy : BCCI Twitter)

भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक वो अपना काम करते रहेंगे, भले ही उनका चयन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हो या नहीं। उन्होंने कहा कि वो टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेलते हैं बल्कि जरूरत के हिसाब से टीम के लिए खेलते हैं।

शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में खिलाया गया और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। खासकर तीसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनके वनडे करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा है।

मैं अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलता हूं - शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर के मुताबिक वो सिर्फ टीम को सफलता दिलाने के लिए खेलते हैं, ना कि टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए। तीसरे वनडे के बाद उन्होंने कहा,

जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं कोशिश करता हूं कि टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दे सकूं। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में मेरी यही सोच रहती है। मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खेलता हो। अगर मैं इस सोच के साथ खेलुंगा तो मुझे नहीं लगता है कि परफॉर्म कर पाउंगा। अगर टीम मैनेजमेंट मुझे वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनता है तो फिर ये उनका फैसला होगा। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। अगर मैं टीम में जगह बनाने के लिए खेलूं तो फिर ये सही नहीं होगा। मैं ये देखता हूं कि मैच की स्थिति क्या है और टीम को मुझसे क्या जरूरत है। मैं इसी सोच पर आगे चलता हूं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now