Shardul Thakur in LSG Camp Before IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां 22 मार्च से शुरू होगा। इस बार सभी टीमें बदले हुए रूप में नजर आएंगी, क्योंकि IPL 2025 के लिए पिछले साल नवंबर में जेद्दा में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। ऑक्शन के दौरान ऋषब पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी। वहीं, काफी सारे खिलाड़ी ऐसे भी रहे थे जिन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसमें तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल था।
LSG की टीम में शामिल होंगे शार्दुल ठाकुर?
भले ही शार्दुल मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। शार्दुल किसी चोटिल या निजी कारण से बाहर हुए खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किए जा सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य प्लेयर्स की तलाश करती है।
हालांकि, शार्दुल के मामले में ऐसा लग रहा है कि वो LSG की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस बात के कई सारे हिंट मिले हैं। 14 मार्च को शार्दुल को एलएसजी के खिलाड़ियों के साथ मिलकर होली सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। वहीं, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की ट्रेनिंग किट पहने गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है।
इन तस्वीरों के सामने आने से यही संकेत मिल रहा है कि LSG ने शार्दुल को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने का पूरा मन बना लिया है। वैसे भी लखनऊ के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चोटिल हैं। इनमें मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान का नाम शामिल है। इनकी वजह से फ्रेंचाइजी काफी चिंता में है।
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 95 मुकाबले खेले हैं और 30.52 की औसत से 94 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 से ऊपर का रहा है। 4/36 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।