Shardul Thakur Trolled On Social Media: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन इस आईपीएल ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने पैडल नहीं उठाया। 2015 से शार्दुल ठाकुर आईपीएल का हिस्सा हैं। शार्दुल ठाकुर अब तक पांच फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके थे।
वहीं आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के बाद भी शार्दुल ठाकुर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ शार्दुल ठाकुर की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है। शार्दुल ठाकुर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर को फैंस ने किया ट्रोल
शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में क्रिकेटर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ मिताली पारुलकर के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर को इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
बता दें कि शार्दुल ठाकुर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने शार्दुल की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि गेम पर फोकस करो। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि आईपीएल अनसोल्ड।
बता दें कि 29 नवंबर 2021 को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की थी। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को शार्दुल ठाकुर ने मिताली से शादी की थी। मिताली एक बिजनेसवूमेन हैं, वह अपनी खूबसूरती के अलावा वह बिजनेस में भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं।