WTC Final - ये पूरी तरह से तैयार नहीं थी...शार्दुल ठाकुर ने ओवल की पिच को लेकर दी चौंकाने वाली राय

शार्दुल ठाकुर ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है
शार्दुल ठाकुर ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए यूज की जा रही ओवल की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये पिच पूरी तरह से तैयार नहीं थी। शार्दुल ठाकुर ने कहा कि जब टीम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ इस पिच पर खेला था, उससे ये काफी अलग है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम काफी संघर्ष कर रही है। इस मैच में भारत के लिए पहले दो दिन ज्यादा अच्छे नहीं रहे, लेकिन तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने थोड़ी वापसी जरूर कराई। एक तरफ से रहाणे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ से शार्दुल ने ठाकुर ने भी 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को इस फाइनल मैच में जिंदा रखा है। ओवल के मैदान शार्दुल ने लगातार तीसरी बार टेस्ट अर्धशतक लगाया और एक बड़ी लिस्ट में शामिल हो गए। वो अब ओवल के मैदान में तीन अर्धशतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में आ गए हैं।

पिछली बार के मुकाबले इस बार ये पिच काफी अलग है - शार्दुल ठाकुर

तीसरे दिन के खेल के बाद शार्दुल ठाकुर से पिच को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

ये पिच निश्चित तौर पर काफी अलग है। पिछली बार जब हमने यहां पर खेला था तो पिच कुछ हरकत कर रही थी। सबको पता है कि इंग्लैंड में अगर आसमान में बादल रहते हैं तो फिर गेंद स्विंग होती है। पिछली बार टीम ने रोलर लेना शुरू कर दिया था और उसी वजह से ये फ्लैट हो गई थी। हालांकि इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से तैयार नहीं थी। हमने कल भी ये देखा था।

Quick Links