मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करूंगा- शार्दुल ठाकुर 

Enter caption

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अब वो रिहैब के लिए जाएंगे और कम से कम उन्हें फिट होने में 7 हफ्तों का समय लगेगा। चोट के कारण शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत 21 नवंबर से होगी, तो 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 12 जनवरी से खेली जानी है।

शार्दुल ठाकुर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा, "मैं अगर पूरी कोशिश भी करूं तब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाऊंगा। टी20 और टेस्ट टीम में जगह बना पाना मेरे लिए मुश्किल होगा। मैं एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी की कोशिश करूंगा और देखते हैं मेरा रिहैब कैसा जाता है। मैं अगले सात हफ्तों तक ट्रेनिंग जारी रखूंगा।"

ठाकुर ने अपने पहले टेस्ट में सिर्फ 10 गेंद ही डाली थी, जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे और फिर पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। चोटिल होने के कारण ही ठाकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया था।

आपको बता दें कि इससे पहले शार्दुल ठाकुर को एशिया कप के दौरान भी चोट लगी थी, जिसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि ठाकुर ने साफ किया है कि यह दोनों चोट अलग है।

शार्दुल ठाकुर काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा है और विश्वकप से कुछ महीनों पहले इस तरह चोटिल होना ठाकुर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। निश्चित ही ठाकुर जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी की कोशिश करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता