भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) साउथ अफ्रीका टूर पर इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे। वो साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 6 दिसंबर से ब्लूम्फोंटेन में होने वाले चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किसी भी इंटरनेशनल मुकाबले से पहले ये अनिवार्य कर दिया है कि खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस होना चाहिए।
मैच प्रैक्टिस की वजह से शार्दुल ठाकुर इंडिया ए के लिए खेलेंगे
शार्दुल ठाकुर की अगर बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। सेलेक्टर्स ने सोचा कि उन्हें ब्रेक देना सही होगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही शार्दुल ठाकुर ने कोई भी मैच नहीं खेला है और इसी वजह से उन्हें इंडिया ए टीम के लिए मुकाबले खेलने होंगे ताकि उनको गेम टाइम मिल सके।
कहा ये जा रहा है कि गेम टाइम नहीं होने की वजह से ही राहुल द्रविड़ ने उनको टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का भी दौरा करना है और इसी वजह से उन्हें इंडिया ए के मुकाबले खेलने के लिए कहा गया है ताकि वो वहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकें।
साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलता है, ऐसे में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर के लिए भारत की पहली पसंद होंगे। हार्दिक पांड्या अभी इस रेस से बाहर हैं। उन्हें शायद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह ना मिले।
वहीं सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ बने रहने को कहा गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह निकलकर सामने नहीं आई है।