ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भारतीय टीम (Indian Team) में जगह नहीं मिली लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर इस प्रारूप में अपनी योजना बनाकर चल रहे हैं। उनका लक्ष्य अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाना है।
शार्दुल ने कहा कि हर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहता है। खेलना ही नहीं बल्कि जीतना भी चाहता है। कोई बात नहीं मैं इस बार नहीं चुना गया। लेकिन अभी काफी क्रिकेट बाकी है और अगले साल एकदिवसीय विश्व कप भी है। मेरा ध्यान इस बात पर रहेगा कि मैं जो भी मैच खेलूं उसमें अच्छा प्रदर्शन करूं और जीत में योगदान दूँ।
उन्होंने चोट को लेकर कहा कि चोट लगना खेल का हिस्सा है, किसी न किसी को चोट लग ही जाती है। ईमानदारी से कहूँ तो इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए। अभी और भी क्रिकेट आना बाकी है। शार्दुल ठाकुर ने सफल टीमों की बैटिंग लाइनअप को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल टीमों को देखा जाए तो उनको बैटिंग लाइनअप गहरी होती है। ऑस्ट्रेलिया को ही देखें, तो कमिंस और स्टार्क जैसे खिलाड़ी नम्बर 8 और 9 पर आते हैं।
अपनी बैटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस पर काम कर रहा हूँ। अगर बैटिंग में नम्बर 7 और 9 पर भी खेलते हुए टीम के लिए रन बनाए जाए तो हमेशा अच्छा होता है। हम भी अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को गहरा ले जाकर अंतर पैदा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गएपहले एकदिवसीय मैच में शार्दुल ठाकुर ने अच्छी बैटिंग की थी। शार्दुल और सैमसन ने मिलकर 93 रनों की भागीदारी की थी। हालांकि भारतीय टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।