एशिया कप के लिए भारत की टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एशिया कप (Asia Cup 2023) के प्लेइंग इलेवन में जरुर शामिल किया जाएगा। मांजरेकर के मुताबिक भारतीय टीम को अपने बैटिंग लाइन-अप में गहराई की जरूरत है और शार्दुल ठाकुर ये काम बखूबी करते हैं। इसी वजह से वर्ल्ड कप से पहले उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे ताकि वो अपने आपको साबित कर सकें।
भारत ने एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इसमें शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज भी हैं।
शार्दुल ठाकुर बैटिंग में गहराई लेकर आते हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना आसान नहीं होगा क्योंकि वो बैटिंग में गहराई लेकर आते हैं। स्टार स्पोर्ट्स/ईएसपीएन क्रिकइन्फो के सेलेक्शन डे लाइव प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप में जाते हुए अभी किन-किन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा,
इस वक्त बुमराह सफेद गेंद की क्रिकेट में नंबर वन पर हैं और दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भी हैं। मैं शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में देख रहा हूं क्योंकि भारतीय टीम को अपने बैटिंग में गहराई की चिंता हमेशा रहती है। इसी वजह से शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और ऐसे में टीम के सामने काफी बड़ी चुनौती है। टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले अपने सभी खिलाड़ियों को अच्छी तरह से आजमाया जाए ताकि उनके फॉर्म का पता लग सके।