Shardul Thakur wishes wife Mittali Parulkar on her birthday: भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मिताली पारुलकर का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 11 दिसंबर 1993 को हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। शार्दुल की वाइफ मिताली खुद भी एक बिजनेसवूमेन हैं। मिताली अपनी एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। शार्दुल अपनी वाइफ के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। आज के इस खास मौके पर शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर को प्यार भरे पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है।शार्दुल ठाकुर ने शेयर किया खास पोस्टशार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं शार्दुल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि हमारी पहली मुलाकात के बाद से ही मुझे लग रहा था कि हमारा साथ होना तय है। मुझे खुशी है कि मेरी भावना सही थी। बेबी, मुझे तुम्हारे जैसा कोई नहीं जानता, और कोई भी कभी नहीं जान पाएगा। इसलिए, मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने के लिए बेताब हूं। हमारे रास्ते में जो भी आएगा, मैं जानता हूं कि हम साथ मिलकर उससे निपट सकते हैं। हैप्पी बर्थडे मेरी और सिर्फ मेरी मिताली। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि मिताली पारुलकर दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। अपनी खूबसूरती की वजह से वह सुर्खियों में रहती हैं। शार्दुल ठाकुर अक्सर ही अपनी वाइफ को साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।बिजनेसवूमेन हैं मिताली पारुलकरमिताली पारुलकर ने मुंबई के Mithibai कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया है। मिताली एक बिजनेसवूमेन हैं और बिजनेस में भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। मिताली के परिवार में बिजनेस विरासत का हिस्सा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें भी बिजनेस में शुरूआत से काफी रुचि रही। बता दें कि 29 नवंबर 2021 को शार्दुल ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की थी और फिर 27 फरवरी 2023 को उन्होंने शादी कर ली थी। शादी के बाद से दोनों ही काफी एन्जॉय करते नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।