शशांक मनोहर को एक बार फिर से अंतर्राष्ट्पीय क्रिकेट परिषद् का चेयरमैन चुन लिया गया है। चेयरमैन पद के लिए केवल उन्होंने ही नामांकन किया था, इसके अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया था, जिसकी वजह से मनोहर को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुन लिया गया। आईसीसी चेयरमैन के तौर पर ये उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले वो 2016 में आईसीसी के चेयरमैन चुने गए थे। अब अगले दो साल के लिए उन्हें एक बार फिर से चेयरमैन चुन लिया गया है।
चेयरमैन चुने जाने के बाद शशांक मनोहर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का दोबारा चेयरमैन चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपने साथी आईसीसी डायरेक्टर्स का आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। पिछले दो साल के दौरान हमने खेल के लिए काफी अच्छे फैसले लिए। 2016 में चेयरमैन बनते वक्त जो मैंने वादे किए उसको पूरा करने की मैंने पूरी कोशिश की। आईसीसी द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में आईसीसी के सभी डायरेक्टर्स को शामिल किया गया था, जिनको एक-एक उम्मीदवार को नॉमिनेट करना था। नामित उम्मीदवार को जीतने के लिए 2 या उससे ज्यादा डायरेक्टर्स के समर्थन की भी जरुरत होती। हालांकि किसी और उम्मीदवार को नामित नहीं किया गया।
गौरतलब है शशांक मनोहर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 2 बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पहली बार वो 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे तो और इसी दौरान भारतीय टीम ने 28 साल क्रिकेट विश्व कप जीता था और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान हासिल किया था। इसके बाद 2015 में एक बार फिर से वो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने। उनके कार्यकाल के दौरान आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग समेत कई विवाद भी देखने को मिले। अब एक बार फिर से उनको आईसीसी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। देखना होगा कि आईसीसी चेयरमैन के तौर पर उनकी दूसरी पारी कैसी रहती है।