आईसीसी चेयरमैन पद से शशांक मनोहर ने दिया इस्तीफ़ा

 शशांक मनोहर
शशांक मनोहर

आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी। शशांक मनोहर ने दो साल तक आईसीसी चेयरमैन के रुप में सेवाएं दी। गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ही मनोहर ने खुद इस्तीफे की पेशकश की थी। यह भी तय था कि आईसीसी चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

आईसीसी की जानकारी के अनुसार जब तक शशांक मनोहर की जगह नया आईसीसी चेयरमैन नहीं चुना जाता, तब तक उनके सहायक के तौर पर काम कर रहे इमरान ख्वाजा इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल मैचों के लिए की मीटिंग

आईसीसी ने शशांक मनोहर को दिया धन्यवाद

आईसीसी के कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने शशांक मनोहर के दो साल के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दो साल तक उन्होंने आईसीसी को नेतृत्व प्रदान किया जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। इसके अलावा हम उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी देते हैं।

 शशांक मनोहर
शशांक मनोहर

गौरतलब है कि शशांक मनोहर आईसीसी मुखिया बनने से पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में दो बार चुने गए थे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की उनके साथ नहीं बनती थी। दोनों के खराब रिश्तों के बारे में सभी जानते हैं। सौरव गांगुली से तीन साल पहले 2016 में मनोहर अंतिम बार बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक की 3 श्रेष्ठ पारियां

हाल ही में बीसीसीआई के एक अध्यक्ष ने भी शशांक मनोहर पर आरोप लगाया था कि टी20 वर्ल्ड कप में देरी करने में मनोहर का हाथ है। बीसीसीआई की तरफ से आए बयान में कहा गया था कि आईपीएल की तारीख को छोड़ अन्य टूर्नामेंटों की चिंता करते हुए आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप पर जल्दी फैसला लेना चाहिए। कयास लगाए गए थे कि वर्ल्ड कप स्थगित होने पर आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल आयोजित कराने सम्बंधित कोई बयान नहीं दिया था। देखना होगा कि आईसीसी आगे अब मुखिया के रूप में किसे चुनती है।

Edited by Naveen Sharma