ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के एक साल के लिए बैन होने के बाद टीम मैनेजमेंट टेस्ट टीम के लिए नए सलामी बल्लेबाजों की तलाश कर रही है। हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श ने जरूरत पड़ने पर पारी की शुरूआत करने का जिम्मा उठाने में दिलचस्पी दिखाई है। Cricket.com.au में छपी रिपोर्ट के अनुसार शॉन मार्श ने कहा, "मेरा पूरा ध्यान इस समय ऑस्ट्रेलिया और ग्लामॉर्गन के लिए अच्छा करने पर है। कप्तान अगर मुझसे पारी की शुरूआत कराना चाहते हैं, मैं उसके लिए भी तैयार हूं।" पिछले दो सीजन से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके मुताबिक काउंटी के अनुभव से खिलाड़ियों में काफी सुधार आएगा, क्योंकि इससे वो अपने खेल में अलग-अलग हालातों के हिसाब से तालमेल बिठा पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलनी है और हो सकता है कि शॉन मार्श को मैट रैनशॉ के साथ पारी की शुरूआत करने का जिम्मा सौंप दिया जाए। मार्श की ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए औसत 42 की है, लेकिन पिछले कुछ समय से वो ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्य क्रम में ही खेले हैं जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता मार्श को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी देते हैं या फिर वो मैट रैनशॉ और जो बर्न्स की जोड़ी पर विश्वास कायम रखते हैं। डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बैन होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट में इन दोनों ने ही पारी की शुरूआत की थी। रैनशॉ नो हाल ही में समरसेट के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा समय में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में 50 के ऊपर की औसत से 305 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ और डेवि़ड वॉर्नर कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के जरिए एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे और उनके प्रदर्शऩ पर सबकी नज़रें होंगी।