शॉन पोलक ने मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

South Africa v India - First Test
South Africa v India - First Test

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की काफी तारीफ की है। शमी की शानदार गेंदबाजी से वो काफी प्रभावित नजर आए और बताया कि इतनी बेहतरीन बॉलिंग के बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्यों नहीं मिला।

मोहम्मद शमी ने सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और भारतीय टीम को मैच जिताया। हालांकि मैन ऑफ द मैच केएल राहुल को चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में शानदार 123 रन बनाए थे।

शॉन पोलक ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान शमी को मैन ऑफ द मैच नहीं मिलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शमी मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बेहद करीब थे। हालांकि ये टेस्ट मुकाबला केएल राहुल के 123 रनों की वजह से ही भारत के पक्ष में गया। हालांकि शमी इसके काफी करीब थे। उन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की। कभी-कभी आपको लय में आने के लिए समय लगता है लेकिन शमी ने बिल्कुल भी वक्त नहीं लिया। हर एक ओवर में उन्होंने बल्लेबाजों से कड़े सवाल पूछे। वास्तव में उन्होंने बेहद जबरदस्त गेंदबाजी की।

मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और अपने टेस्ट करियर में छठी बार पांच विकेट अपने नाम किये। शमी की बेहतरीन गेंदबाजी से मेजबान टीम पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हो गयी और भारत को एक बड़ी बढ़त हासिल हुयी। इस मैच में शमी 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हुए और ऐसा करने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज बने। इसके अलावा दूसरी पारी में भी शमी ने 3 विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता