ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज़ शॉन टैट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। अपनी तेज़ गति से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खौफ बनने वाले शॉन टैट ने इस बात की घोषणा रविवार को की है। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिये अपनी गेंदबाजी के सहारे खासा योगदान दिया। जहां उन्होंने अपनी सटीक लाइन, लेंग्थ और गति से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को छकाया है, वहीँ उन्होंने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। अपने समय में वह बल्लेबाजों के लिये खौफ बन चुके थे, जिससे विपक्षी बल्लेबाज़ उनकी गेंदों में तूफानी गति होने के कारण उनका सामना करने से कतराने लगे थे। आपको बता दें कि शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 35 एकदिवसीय, 21 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां एकदिवसीय क्रिकेट करियर में उनके नाम 62, टी20 में 28 और टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 39/4, जबकि टी20 में 13/3 और टेस्ट क्रिकेट में 97/3 रहा है। एकदिवसीय में उनका गेंदबाज़ी औसत 23.56, जबकि टी20 में 21.03 तथा टेस्ट में 60.40 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 50 मैचों में 198 विकेट हासिल किए हैं। जहां उनका गेंदबाजी औसत 28.59 का रहा है। इसके साथ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29/7 रहा है। बता दें कि लिस्ट ए में उन्होंने 101 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 182 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 43/8 रहा है। साथ ही उनका गेंदबाजी औसत 61.45 रहा है। कंगारू टीम के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने अपने बल्ले से कुछ ख़ास नहीं किया है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में हमेशा एक विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ही खेलते रहे है। उन्होंने अपनी तेज़ गेंदबाजी की छाप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में तो छोड़ी ही, साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से घरूलू क्रिकेट में भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। इतना ही नहीं शॉन टैट ने अपने समर्थकों का भी जमकर प्यार पाया।