सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी घरेलू क्रिकेट में की थी लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट के लिए उनका चयन टीम में नहीं हुआ है। इसको लेकर शेल्डन जैक्सन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उम्र उनके चयन में आड़े आ रही है तो फिर उनसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों का चयन हुआ है तो फिर उनका क्यों नहीं हुआ।
शेल्डन जैक्सन की अगर बात करें तो उनका चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जैक्सन ने 10 मैचों में 588 रन बनाए थे और टीम को पिछले सीजन ट्रॉफी जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। 90 फर्स्ट क्लास मैचों में शेल्डन जैक्सन का औसत लगभग 49 का है। वो सौराष्ट्र के लिए 6119 रन बना चुके हैं। हालांकि दिलीप ट्रॉफी में उनका चयन ना होना काफी हैरानी वाला है।
लगातार बेहतर करने के बावजूद मेरा चयन नहीं हुआ - शेल्डन जैक्सन
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "अगर दिलीप ट्रॉफी को टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए लॉन्चपैड के तौर पर यूज किया जाता है तो फिर सभी जोन्स के लिए ये होना चाहिए ना। दिलीप ट्रॉफी में ऐसे प्लेयर्स हैं जो मुझसे थोड़े बड़े हैं। तो फिर ये लॉन्चपैड कैसे हो गया, अगर मुझसे कहा जा रहा है कि मैं बुड्ढा हो गया हूं। शायद मुझे थोड़ा और युवा होना पड़े लेकिन ये मेरे कंट्रोल में नहीं है। हमारा देश ऐसा है जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन 6-7 साल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद खिलाड़ियों को इग्नोर किया जा रहा है। जब मैं 32 साल का था तबसे मेरी उम्र को ज्यादा बताया जा रहा है।"