भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अपने समय के दो पसंदीदा क्रिकेटरों का नाम लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सबसे मजेदार क्रिकेटर और अपनी प्रेरणा का भी खुलासा किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इन सवालों के जवाब दिए हैं।
दरअसल, शिखा पांडे ने ट्विटर पर 'Ask Sikha' हैशटैग के साथ प्रश्नोत्तर सत्र रखा था। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दोस्तों यह प्रश्न और उत्तर का समय है। अपने प्रश्न पूछिए और इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करने के लिए कहा। इसके बाद से फैंस ने उनसे लगातार प्रश्न पूछना शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिये दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
फेैंस ने शिखा पांडे से उनके फेवरेट क्रिकेटर का नाम पूछा चाहे वो मेल हो या फीमेल। इसके जवाब में उन्होंने दो क्रिकेटरों का नाम लिया। शिखा ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलक को अपना पसंदीदा क्रिकेटर चुना।
इसके साथ ही उनसे ड्रेसिंग रूम में सबसे मजेदार क्रिकेटर के बारे में भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को टैग कर कहा कि हमेशा वो ही रहेंगी ओवर एक्टिंग के कारण। दरअसल, रोड्रिग्स की ट्विस्ट गाने की एक धुन पर सुरक्षाकर्मी के साथ एक वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसके कारण शिखा ने उनका नाम लिया।
इसी बीच एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनके तेज गेंदबाज बनने की प्रेरणा कहां से मिली। इसके जवाब में शिखा ने कहा कि मैंने बहुत टेस्ट क्रिकेट देखा है और मुझे तेज गेंदबाजों को देखना ज्यादा पसंद था। विकेट पैकेज देखना भी ज्यादा पसंद है।
बता दें, शिखा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप का हिस्सा थीं, जिसमें भारत फाइनल में पहुंचा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में शिखा ने अहम भूमिका निभाई थी। 2014 में करियर शुरु करने वाली शिखा ने 52 एकदिवसीय और 50 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।