भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने अपना खाता खोलते हुए पांच मैचों की सीरीज में अपना स्कोर 1-2 कर लिया है। इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। ट्रेंट ब्रिज में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शालीनता के साथ जश्न मनाया। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय कुछ अलग अंदाज में जीत का जश्न मनातेे दिखे। दरअसल, शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में धवन विजय के साथ बीयर की बोतल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही धवन ने कैप्शन में लिखा "शानदार जीत के बाद साथी के साथ जश्न।"
हालांकि इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ जश्न मनाने से बचते दिखे। उनका मानना है कि यह महज एक मैच की जीत है, असली जश्न सीरीज जीत के बाद मनाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी शिखर और विजय की भांति बीयर हाथ में लेकर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद इन तस्वीरों पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऐसे पोस्ट दोबारा न डालने की हिदायत दी थी। आपको बता दें कि बीसीसीआई जिस फोटो को लेकर आपत्ति जताई थी उसमें क्रिकेटर लोकेश राहुल, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी और मैनेजमेंट मेंबर थे और उस तस्वीर में लोकेश राहुल हाथ में बीयर की बोतल थी। ऐसे में शिखर धवन और मुरली विजय को भी बीसीसीआई की आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि मुरली विजय पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद बाकी के बचे दो मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।