श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 90 गेंद पर ताबड़तोड़ 132 रन बनाने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर तारीफ हो रही है। कप्तान से लेकर हर एक खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जिन्होंने धवन की तारीफों के पुल बांधे। गांगुली ने धवन की तारीफ करते हुए कहा कि ' वो एक बेहतरीन एकदिवसीय खिलाड़ी है। पिछले 5-6 सालों में एकदिवसीय मैचो ंमें शिखर धवन का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद अब श्रीलंका में भी वो रन बना रहा है। इस प्रारुप में वो अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता है। उसे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है'। गांगुली ने कहा कि शिखर धवन को पता है कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है और श्रीलंका के खिलाफ उनकी पारी एक और शिखर धवन टाइप ब्लॉकबास्टर पारी थी। उन्हे देखकर काफी अच्छा लगा। गांगुली ने कहा कि श्रीलंका की गेंदबाजी भले ही उतनी अच्छी नहीं थी फिर भी आपको रन बनाने होते हैं। शतक लगाने के लिए आपको रन बनाने होते हैं। मुझे लगता है कि उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्होंने सीरीज में 2 शतकों की मदद से 358 रन बनाए। वनडे सीरीज में भी उन्होंने वहीं से शुरुआत की। उनकी नाबाद 132 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के 217 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। धवन ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए अविजित 197 रनों की साझेदारी कर आसानी से जीत दिला दी। उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। हालांकि सौरव गांगुली का मानना है कि शिखर धवन के लिए वनडे से ज्यादा टेस्ट मैचों के शतक का महत्व है क्योंकि काफी समय से वो टेस्ट मैचो में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। धवन अपने इसी फॉर्म को दूसरे वनडे मैच में बरकरार रखना चाहेंगे जो कि 24 अगस्त को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ही धवन लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि के एल राहुल के टीम में आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ओपनिंग कौन करेगा लेकिन युवराज सिंह के ड्रॉप होने के धवन को मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।