शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुरली विजय की जगह टीम में शामिल

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मुरली विजय की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 जुलाई से गॉल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से अस्तित्व में आएगी। मुरली विजय तीनों टेस्ट मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के जरिये इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि विजय अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह ऊबर नहीं पाए हैं। इसके अलावा इस प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया कि भारतीय चयन समिति ने सोमवार को चोटिल मुरली विजय के नाम पर मुहर लगा दी। टीम इंडिया को इसी महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय विजय को कलाई में चोट लगी थी और उन्हें दाएं हाथ में काफी दर्द भी हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने विजय को रिकवरी करने के लिए कहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इण्डिया की चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं थे, इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में धवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जीता। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर वन-डे और एकमात्र टी20 के लिए गई भारतीय टीम में भी धवन शामिल रहे और वहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। धवन को इन दोनों सीरीज का फायदा मिला और टीम में एक बार फिर वापसी हो गई। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम इस प्रकार होगी विराट कोहली (कप्तानी), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।

Edited by Staff Editor