शिखर धवन ने भारतीय टीम की लगातार सफलता के पीछे की वजह बताई

भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट और एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सलामी जोड़ी से लेकर तेज गेंदबाज हर कोई बेहतरीन खेल दिखा रहा है। भारतीय टीम की जीत में शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है और अच्छी पारियां खेली हैं। शिखर धवन ने बताया कि क्यों भारतीय टीम इस वक्त इतना अच्छा खेल दिखा रही है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में शिखर धवन ने भारतीय टीम की लगातार सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा कि ' भारतीय टीम इसलिए नंबर वन है क्योंकि हमारे पास परिपक्कव खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल के दौरान स्थापित खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करके उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है'। धवन ने कहा कि ' भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी इस समय काफी मजबूत है। टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। सभी खिलाड़ियों को पता है कि अगर वे अच्छा नहीं खेलेंगे तो अगला खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार है, जो कि टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। इससे हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है'। धवन ने भारतीय टीम के घरेलू मैचों की भी तारीफ की और कहा कि ' हमारे घरेलू क्रिकेट का ढांचा भी काफी बढ़िया है। इसी वजह से काफी अच्छे खिलाड़ी भारतीय टीम को मिल रहे हैं'। धवन ने इसके अलावा हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के खेल की भी तारीफ की। इसके अलावा लंबे समय बाद अनुभवी आशीष नेहरा की वापसी पर उन्होंने खुशी जताई। गौरतलब है शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी वो बेहतरीन फॉर्म में थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरु हो रही टी20 श्रृंखला में अब धवन नजर आएंगे।

Edited by Staff Editor