न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंदौर में 8-12 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए धवन की जगह करुण नायर को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट करके इसके पुष्टि की।

धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में हल्का सा फ्रैक्चर है और उन्हें 15 दिन के लिए आराम की सलाह दी गई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोट लगी थी। उन्हें इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर के हवाले से कहा, 'धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में हल्का सा फ्रैक्चर है और इसलिए उन्हें 15 दिन के आराम की सलाह दी गई है। इसकी वजह से वह अगले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। चयनकर्ताओं को भी उनके बारे में जानकारी दे दी गई है।' धवन के बाहर होने की वजह से यह उम्मीदें बढ़ गई हैं कि गौतम गंभीर को अंतिम टेस्ट में ओपनिंग करते देखा जा सकता है। दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले गंभीर को चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया और दूसरे टेस्ट में उन्हें खिलाने की चर्चाएं जोरो पर थी। मगर उनकी जगह धवन को आजमाया गया। धवन दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए। बता दें कि बोल्ट की गेंद पर चोट लगने के बाद भी धवन ने हिम्मत दिखाते हुए खेलना जारी रखा। हालांकि वह लंबी पारी नहीं खेल सके। भारत ने सोमवार दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 से हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा कर लिया, जिसकी आधिकारिक घोषणा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद होगी। भारत ने पाकिस्तान को शीर्ष स्थान से हटाकर गद्दी हासिल की।