SAvIND : भारत की जीत पर शिखर धवन ने कोहली के लिये लिखा ख़ास सन्देश

बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही 6 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 124 रनों से पटखनी दी। यह टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज में तीसरी जीत थी, इसके साथ ही अब सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को एक कदम और चलना है। टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 160 रनों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे।इस बड़े लक्ष्य का जवाब देने उतरी मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाई और महज 179 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम को बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत में ही पहला बड़ा झटका ओपनर रोहित शर्मा के रूप में लगा था। शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने 140 रन की बड़ी साझेदारी निभाते हुए भारत को मजबूती दिलाने का काम किया। धवन ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो कोहली ने शतक पूरा किया। मैच जीतने बाद धवन ने कोहली के साथ इस जीत का जश्न मनाया और इंस्टाग्राम पर बेहद खास तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपनी और कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए कोहली के लिए बहुत ही शानदार संदेश भी दिया। धवन ने पंजाबी में लिखा ‘तेरे दोस्त घर से निकलकर मारते हैं।’ इस संदेश के जरिए धवन ने यह जतलाने की कोशिश की कि भारतीय टीम घरेलू मैदान के इतर भी अच्छा प्रदर्शन करती है।

Yaar tere maardey gharo kadkey @virat.kohli ????????

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

बता दें कि तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और 179 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। चहल और यादव ने 4-4 विकेट अपने नाम किये। वहीं भारत की ओर से कोहली और धवन के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सका। अजिंक्य रहाणे 11 रन, हार्दिक पांड्या 14 रन, एमएस धोनी 10 रन और रकेदार जाधव 1 रन पर ही आउट हो गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications