ट्विटर पर भले ही कंपनी अधिकारियों द्वारा सुरक्षा बढ़ाने की कवायद की जा रही हो मगर फिर भी हैकर्स इस में सेंध लगाते रहते हैं। मशहूर हस्तियों को बार-बार इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी हैकर्स का शिकार हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसको लेकर उन्होंने सभी को सचेत दिया। धवन ने ट्वीट कर कहा ' हाय फ्रेंड्स, मेरे ट्विटर अकाउंट से हाल में मिले किसी तरह के मैसेज को कृपया अनदेखा करें। मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, हालांकि अब यह ठीक हो गया है।'
धवन अपना अकाउंट हैक होने के बाद खासा परेशान हो गए थे। कारण- उनके ट्वीट्स बिना उनकी अनुमति और जानकारी के दूसरों के पास चले जा रहे थे। सोशल मीडिया पर इसी वजह से बवाल मच गया था। अफगानिस्तान के जाने-माने गेंदबाज राशिद खान को भी उनके हैंडल से मेसेज पहुंचा। धवन के ट्वीट पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने जवाब दिया। राशिद ने लिखा 'मुझे यह मिला है, बच गया।'
हालांकि शिखर धवन ने संयम बरतते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर ध्यान बनाये रखा। उन्होंने इस मैच में महज़ 100 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
शिखर धवन से पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। हैकर ने गौतम गंभीर के ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह समेत पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट को मैसेज भेजा था। हालांकि जैसे ही गौतम गंभीर को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इन सभी लोगों को ट्वीट कर सचेत कर दिया। उन्होंने ट्विटर अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई थी।
Published 24 Sep 2018, 16:22 IST