Enter captionट्विटर पर भले ही कंपनी अधिकारियों द्वारा सुरक्षा बढ़ाने की कवायद की जा रही हो मगर फिर भी हैकर्स इस में सेंध लगाते रहते हैं। मशहूर हस्तियों को बार-बार इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी हैकर्स का शिकार हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसको लेकर उन्होंने सभी को सचेत दिया। धवन ने ट्वीट कर कहा ' हाय फ्रेंड्स, मेरे ट्विटर अकाउंट से हाल में मिले किसी तरह के मैसेज को कृपया अनदेखा करें। मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, हालांकि अब यह ठीक हो गया है।'Hi friends, please ignore any messages you may have received from my handle recently. My account was compromised but it has been restored.— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 23, 2018धवन अपना अकाउंट हैक होने के बाद खासा परेशान हो गए थे। कारण- उनके ट्वीट्स बिना उनकी अनुमति और जानकारी के दूसरों के पास चले जा रहे थे। सोशल मीडिया पर इसी वजह से बवाल मच गया था। अफगानिस्तान के जाने-माने गेंदबाज राशिद खान को भी उनके हैंडल से मेसेज पहुंचा। धवन के ट्वीट पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने जवाब दिया। राशिद ने लिखा 'मुझे यह मिला है, बच गया।'I received it bach Gaya 😂😂— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 23, 2018हालांकि शिखर धवन ने संयम बरतते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर ध्यान बनाये रखा। उन्होंने इस मैच में महज़ 100 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।शिखर धवन से पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। हैकर ने गौतम गंभीर के ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह समेत पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट को मैसेज भेजा था। हालांकि जैसे ही गौतम गंभीर को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इन सभी लोगों को ट्वीट कर सचेत कर दिया। उन्होंने ट्विटर अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई थी।