INDvAUS: पत्नी के बीमार होने की वजह से पहले 3 एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी पत्नी आयशा बीमार हैं इसलिए शिखर धवन उनके साथ ही रहना चाहते हैं। आपको बता दें इससे पहले भी अपनी मां के बीमार होने की वजह से धवन श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन के पहले 3 मैचों से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। 16 सदस्यीय टीम पहले ही चुनी जा चुकी है ऐसे में उन्ही में से किसी एक खिलाड़ी को धवन की जगह दी जाएगी। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि ' शिखर धवन ने इस बात की मंजूरी मांगी कि उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले 3 मैचों से रिलीज कर दिया जाए ताकि वो अपनी बीमार पत्नी की देखभाल कर सकें। चयन समिति ने धवन की जगह किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान करने का फैसला नहीं किया है'। शिखर धवन इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से ही वो लगातार बेहतरीन रन बना रहे हैं। ऐसे में उनके पहले 3 वनडे में नहीं खेलने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। शिखर धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। या फिर अंतिम 11 में शामिल किए जाने पर अंजिक्या रहाणे से भी ओपनिंग करवाई जा सकती है। हालांकि कप्तान विराट कोहली भी खुद ओपनिंग कर सकते हैं, आईपीएल मैचों में वो सलामी बल्लेबाज की भूमिका ही निभाते हैं। हालांकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि केएल राहुल या अंजिक्या रहाणे ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। हालांकि कप्तान कोहली पहले कह चुके हैं कि रोहित शर्मा या शिखर धवन की अनुपस्थिति में अंजिक्या रहाणे भारतीय टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनको मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor