Shimron Hetmyer blistering fifty: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 30 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 137/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 107 रन ही बना पाई। गुयाना अमेजन वारियर्स के शिमरोन हेटमायर (33 गेंद पर 63) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुयाना की टीम की छह मैचों में चौथी जीत है और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं, सेंट किट्स की टीम नौ मैच में आठ हार के साथ 2 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत खराब और दोनों ओपनर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। शाई होप भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंद पर 7 रन बनाकर चलते बने। मोईन अली का भी संघर्ष देखने को मिला और वह 22 गेंद पर सिर्फ 10 रन ही बना पाए। खराब शुरुआत से टीम को संभालने का काम शिमरोन हेटमायर ने किया। हेटमायर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी और 33 गेंद पर 63 रन जड़ दिए। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं, निचले क्रम से रोमारियो शेफर्ड ने भी अहम पारी खेली और 22 गेंद पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से एशमीड नेड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
गुयाना अमेजन वारियर्स के गेंदबाजों के आगे सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाजों का सरेंडर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने पावरप्ले में सिर्फ एक ही विकेट गंवाया लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। ओपनिंग करने आये एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 46 गेंद पर 49 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से भी ज्यादा नहीं बना पाया। पूरी पारी में सिर्फ तीन ही बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाए। गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से शमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।