Shivam Dubey Took 5 Wicket Haul : भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने अंतिम-4 में जा पहुंचा है। जहां टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ दिख रही है। इसी बीच रणजी के रण में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी से करामात दिखाते हुए कमाल की गेंदबाजी से विकेट का पंजा निकाला और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुश खबरी दी है।
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शिवम दुबे की गेंदबाजी का कमाल
जी हां... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रिजर्व प्लेयर के रूप में जा रहे मुंबई के होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने गेंदबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना है। जिससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी से जादू बिखेरा।
शिवम दुबे ने विदर्भ के खिलाफ झटके पहली पारी में 5 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार, 17 फरवरी से शुरू हुए। यहां इन मैचों में मुंबई का सामना विदर्भ से हो रहा है। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे ने बल्लेबाजी से पहले अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त बॉलिंग की। जहां उन्होंने विदर्भ की आधी पारी को खुद ही निपट लिया।
शिवम दुबे ने 11.5 ओवर की गेंदबाजी में 49 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। उन्होंने पार्थ रेखडे, करुण नायर, हर्ष दुबे, नचिकेत भूते और यश ठाकुर को चलता किया। उनकी इस गेंदबाजी के बूते मुंबई ने दूसरे दिन विदर्भ को पहली पारी में 383 रन के स्कोर पर समेट दिया है। उनकी गेंदबाजी इसलिए भी खास रही। क्योंकि पहले दिन विदर्भ 5 विकेट पर 308 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन दूसरे दिन के खेल में दुबे ने 3 विकेट निकाले और 400 के अंदर ही विरोधी टीम की पारी को समेटने में खास भूमिका अदा की।
शिवम दुबे वैसे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है। जिन्हें ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा जाता है। उन्होंने अब तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में 25वां मैच खेल रहे हैं। जिसमें वो अब तक 58 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और ये उनके करियर का तीसरा फाइव विकेट हॉल है।