आईपीएल 2024 (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) इंजरी की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं। शिवम मावी ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला था और अब वो बचे हुए मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिवम मावी का एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।
शिवम मावी की अगर बात करें तो उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्हें आईपीएल में केकेआर की टीम ने सेलेक्ट किया था। हालांकि मावी का करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आईपीएल में कभी भी लगातार नहीं खेल पाए। इंडियन टीम के लिए भी उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा। इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच खेले बगैर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इंजरी की वजह से मुझे जाना पड़ेगा - शिवम मावी
शिवम मावी का एक वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कहा,
मैं टीम को बहुत ज्यादा मिस करुंगा। इंजरी के बाद मैं टीम में आया था और सोचा था कि टीम के साथ मैच खेलुंगा और बेहतर प्रदर्शन करुंगा। हालांकि दुर्भाग्य से मुझे जाना पड़ेगा क्योंकि मुझे इंजरी है। क्रिकेटर को इन सब चीजों के लिए मानसिक रुप से काफी मजबूत रहना पड़ता है कि अगर इंजरी हुई तो कैसे कमबैक करना है और किन चीजों पर ध्यान देना है। हमारी टीम काफी अच्छी है। फैंस के लिए यही संदेश है कि लखनऊ की टीम को सपोर्ट करते रहिए। फैंस के बिना कुछ भी नहीं है। जब आप सपोर्ट करते हैं तो काफी अच्छा लगता है और प्लेयर्स को भी काफी कॉन्फिडेंस मिलता है।