शिवम मावी का वीडियो वायरल, छक्के लगाने को लेकर कह रहे हैं बड़ी बात

Nitesh
शिवम मावी ने दो बेहतरीन छक्के लगाए (Photo Credit - Twitter)
शिवम मावी ने दो बेहतरीन छक्के लगाए (Photo Credit - Twitter)

शिवम मावी (Shivam Mavi) ने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर बता दिया कि उनके अंदर भी बल्लेबाजी करने की काफी क्षमता है। उनकी इस तरह की बल्लेबाजी से हर कोई प्रभावित है। इसी बीच शिवम मावी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो नेट्स में छक्के लगाने की बात कह रहे हैं।

शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेली। 207 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय काफी मुश्किल स्थिति में थी। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब मुकाबले से बाहर है लेकिन शिवम मावी ने एक ही ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। मावी ने सिर्फ 15 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए और दिखाया कि वो भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी काम कर रहा था - शिवम मावी

अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने नेट्स में छक्के लगाने की प्रैक्टिस करने की बात कही है। उन्होंने कहा 'पिछले दो साल से मैं अपनी बैटिंग पर काम कर रहा हूं। आपने मुझे नेट्स में जरूर छक्के लगाते हुए देखा होगा। मेरी फील्डिंग काफी अच्छी थी और बॉलिंग भी अच्छी थी। इसी वजह से मैंने बल्लेबाजी पर भी काम किया।'

शिवम मावी के बल्लेबाजी की हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ये काफी अच्छी बात है कि तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम को इसकी जरूरत है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के मामले में टीम काफी ज्यादा हार्दिक पांड्या के ऊपर डिपेंड है और इसी वजह से ऐसे तेज गेंदबाजों की जरूरत है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकें और टीम के लिए अपना योगदान दे सकें।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now