इस साल के आईपीएल की खोज कहें जाने वाले 20 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर शिविल कौशिक ने यॉर्कशायर प्रीमियर लीग के लिए 141 साल पुराने क्लब हल CCC के साथ करार किया है। इनके क्लब ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताते हुए कहा कि शिविल अगले हफ्ते इंग्लैंड के लिए रवाना होंगें। शिविल के पास किसी भी इंडियन डोमेस्टिक टीम के साथ करार नहीं हैं। उन्हें इस साल आईपीएल की नीलामी में गुजरात लायंस ने 10 लाख में खरीदा था। उनकी खोज हुई थी कर्नाटका प्रीमियर लीग में, जहां उन्होने हुब्ली टाइगर्स के लिए अच्छा किया था। अभी हाल ही में कोई भी इंडिया में कोई डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हैं। इसलिए कई दूसरे आईपीएल खिलाड़ियों की तरह शिविल इंग्लैंड खेलने जा रहे हैं। हल काउंटी क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया "शिविल हमारे साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे। वो हमारे साथ पूरे सीजन के लिए रहेंगे। हमने उनका आईपीएल में प्रदर्शन देखा था और हमे उम्मीद हैं कि वो यॉर्कशायर प्रीमियर लीग में भी सफल होंगे। हमने इस साल अपने पहले चारों मुकाबलें जीते थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से हमारे प्रदर्शन में गिरावट आई हैं। शिविल के टीम में जुडने से, टीम को निश्चित ही मजबूती मिलेगी"। क्लब को उम्मीद हैं कि वो उनके साथ पूरे सीजन के लिए रहे, ये सीजन सितंबर तक चलेगा। शिविल का इस साल आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्होने इस साल खेले 7 मुकाबलों में 8.3 की इकोनोमी रेट से 6 विकेट हासिल किए। इस साल उनकी गेंदबाजी से ज्यादा उनका एक्शन ज्यादा चर्चा में रहा। उनको मिस्ट्री स्पिनर कहना सही होगा। हुब्ली के कोच अनुतोष पोल ने एक बार कहा था "उन्हें खुद ही नहीं पता होता कि गेंद किस तरफ घूमेगी"। हल CCC: हमने सरफराज को बताया था कि वो बेहतर कर सकते हैं हल्ल CCC सिटी ऑफ किंग्स्टन में बसा हुआ हैं, इस सिटी को सबसे ज्यादा फुटबॉल क्लब के लिए जाना जाता हैं, लेकिन इस क्लब ने कुछ बड़े क्रिकेटर्स भी दिए हैं। यहां पर क्रिकेट क्लब की शुरुआत हुई थी 1875 में। इस क्लब ने 1899 से लेकर 1974 तक 89 फ़र्स्ट क्लास मैच होस्ट किए हैं। इस समय हल क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमे 12 टीमें शामिल हैं। यह लीग इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट की बड़ी लीग में से हैं। शिविल के लिए बड़ा मौका होगा क्योकि उन्हें यहा कुछ बड़े काउंटी प्लेयर के साथ खेलने का मौका मिल सकता हैं। इसमे यॉर्कशायर क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी एंड्रयू सिम्पसन, जो हाल ही में हल के लिए खेल रहे है। वो सबसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10,000 लीग रन पूरे किए हो और इसके साथ ही वो 28 ईसीबी प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। इनके अलावा अली असद(पाकिस्तान A) वो ड्रिफफील्ड के लिए उनका यह तीसरा साल हैं। डेविड वेंराइट, डर्बीशायर के लिए खेल रहे हैं और विल रोड्स यॉर्कशायर क्लब के लिए खेल रहे हैं, जैसे खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं। यॉर्कशायर प्रीमियर लीग नॉर्थ की 12 टीमों में 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इससे एक बात तो साफ होती हैं कि शिविल कौशिक को इन खिलाड़ियों के साथ खेलने पर अच्छा एक्सपॉज़र मिलेगा। हल क्रिकेट क्लब की टीम में विदेशी खिलाड़ियों में से पिछले 15 साल में 5 भारतीय रहे हैं, जिसमे इंडियन अंडर19 स्टार सरफराज खान शामिल है। सरफराज और शिविल का हल CCC में चुने जाने का तरीका एक ही हैं, दोनों को इंटरनेशनल स्पोर्टिंग एक्स्चेंज स्कीम जिसे' क्रिकेट विदाउट बाउंड्रीज़' भी कहा जाता हैं। इसकी शुरुआत की थी डॉ समीर पाठक ने, जो खुद हल्ल से थे और एक अच्छे क्रिकेटर भी थे। सरफराज के बारे में क्लब ने कहा "उस समय मौसम काफी खराब था और वो सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए थे, जिसमें उन्होने सिर्फ 12 रन ही बनाए। इसके बावजूद हमने उसे कहा था कि वो आगे जाकर काफी अच्छा करेगा"। उसके एक महीने के अंदर ही उन्हें आईपीएल में कांट्रैक्ट मिल गया और अब सब उन्हें जानने लगे। शिविल ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट के लिए खेलने से पहले कहा " मुझे आईपीएल से काफी अनुभव मिला। युवराज सिंह और ग्लेन मैक्सवेल की विकेट लेना मेरे लिए खास था और शायद ही इसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा"। इस साल आईपीएल में काफी बड़े खिलाड़ियों ने कहा था कि शिविल को खेलना आसान नहीं था, उनका एक्शन काफी अलग हैं। कई ब्रिटिश खिलाड़ियों को यहीं दिक्कत आने वाले दिनों में आने वाली हैं। देखना होगा शिविल इससे क्या अनुभव लेते हैं। शिविल इस साल वो अकेले आईपीएल क्रिकेटर होंगे, जो इंग्लैंड में खेलते नज़र आएंगे। लेखक-दीपांकर लाहिरी, अनुवादक- मयंक महता