शिवनारायण चन्द्रपॉल समेत तीन दिग्गजों को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में किया गया शामिल 

New Zealand v West Indies - Third Test: Day 2
New Zealand v West Indies - Third Test: Day 2

वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल, इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स और पाकिस्तान के अब्दुल कादिर को आईसीसी (ICC) ने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने का फैसला किया है। इन तीनों ही दिग्गजों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व सम्मानित किया जायेगा।

चंद्रपॉल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले 107वें खिलाड़ी बने। 1994 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले दिग्गज ने लगभग 21 साल तक अपनी टीम के लिए खेलते हुए ढेर सारे रिकॉर्ड बनाये। चंद्रपॉल को उनको ख़ास बैटिंग स्टान्स के लिए भी याद रखा जाता है। दिग्गज ने कई वर्षों तक कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम को संभालने का काम किया। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। इस खिलाड़ी के नाम 20,988 रन, 41 शतक और 125 अर्धशतक दर्ज हैं।

हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किये जाने को लेकर शिवनारायण चंद्रपॉल ने कहा,

अतीत के कई दिग्गजों और कई अन्य महान क्रिकेटरों के नक्शेकदम पर चलना एक अद्भुत सम्मान है। मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और परिवार, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रशंसकों और दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ इस पल का आनंद लेना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में जुनून से मेरा समर्थन किया।

शार्लेट एडवर्ड्स और अब्दुल कादिर हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले 108वें और 109वें खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के लिए लगभग 20 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वालीं शार्लेट एडवर्ड्स को भी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। एडवर्ड्स को उनके शानदार विकेटकीपिंग कौशल और बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है। वह महिला वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उनके नाम 5992 वनडे रन दर्ज हैं। एडवर्ड्स ने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मैं अपने करियर को मान्यता देने के लिए आईसीसी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आईसीसी हॉल ऑफ फेम में उस शानदार कंपनी के साथ शामिल होना बड़े सम्मान की बात है जिन्हें पहले ही शामिल किया जा चुका है। मैं इस पल को अपने परिवार और दोस्तों, टीम के अपने साथियों और उन सभी कोचों के साथ धन्यवाद और साझा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है। मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का हर पल पसंद आया और मैं आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से बेहद खुश हूं।

वहीं पाकिस्तान के दिग्गज दिवंगत लेग स्पिनर अब्दुल कादिर को भी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। कादिर के नाम 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पारी में 56 रन देकर 9 विकेट लेना आज भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है।

अपने पिता के हाल ऑफ़ फेम शामिल किये जाने पर प्रतिक्रिया देते उस्मान कादिर ने कहा,

परिवार की ओर से मैं हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए मेरे पिता को नामित करने के लिए आईसीसी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। इस खबर को सुनना परिवार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है, हम इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखते हैं, और जिस पर मेरे पिता को बहुत गर्व होता अगर वह आज हमारे साथ होते।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now