वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल ने प्रथम श्रेणी मुकाबले में अपने बेटे टैग नारायण चंद्रपॉल के साथ एक जबरदस्त विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अभी भी चंद्रपॉल गयाना की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी टीम में उनके बेटे टैगनारायण चंद्रपॉल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। वेस्टइंडीज रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग चार दिवसीय टूर्नामेंट में इस बाप-बेटे की जोड़ी ने जमैका के खिलाफ मुकाबले में एक ही पारी में अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया और ऐसा करने वाली ये पहली जोड़ी है। गयाना की इस मैच में 7 विकेट से जीत हुई। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज टैगनारायण ने जहाँ 58 रन बनाये, वहीं उनके पिता शिवनारायण ने उसी पारी में 57 रनों का योगदान दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिव ने अपने बेटे के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी भी की थी। जमैका की पहली पारी के 255 के जवाब में गयाना ने 262 रन बनाये थे। दूसरी पारी में जमैका ने सिर्फ 188 रन बनाये और गयाना को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में टैगनारायण खाता खोलने बिना रिटायर्ड हर्ट हुए और शिवनारायण चंद्रपॉल 5 रन बनाकर आउट हुए। शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे बहुत हद तक उनकी तरह ही खेलते हैं। टैगनारायण ने 2013 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था और एक महीने बाद ही उन्हें अपने पिता के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए पना डेब्यू 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उसके दो साल बाद उनके बेटे का जन्म हुआ था। चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड 164 टेस्ट खेले और 30 शतक एवं 66 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 11867 रन बनाये। इस दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े उन्हें तसत क्रिकेट के महँ बल्लेबाजों में शुमार करने के लिए काफी हैं।