शोएब अख्तर ने मेरी और युवराज सिंह की खूब पिटाई की थी : हरभजन सिंह

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बिंदास क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनकी हरकतों से अधिकांश लोग वाकिफ हैं। मैदान पर उनकी आक्रामकता और मजाकिया अंदाज कई बार देखने में आ चुका है। हाल ही में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में क्रिकेट से जुड़े कई रोचक खुलासे किए। फिर चाहे पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाने वाली बात हो या फिर ड्रेसिंग रूम के किस्से, उन्होंने लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से बात की। भज्जी ने इंडिया टीवी के शो 'आपकी अदालत' में वर्तमान समय में बेंच पर बैठने के बारे में कहा कि जब भी मौका मिलेगा तो बेहतर करेंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेटरों का मजाक उड़ाते थे, तो भज्जी ने बताया की शोएब अख्तर ने उन्हें बहुत गालियां दीं। टर्बनेटर ने बताया, 'शोएब हमसे घुल-मिलकर रहता था, हम लोग साथ में ही खाना खाते थे। हमारी दोस्ती अच्छी थी और शायद इसलिए उसने मैच के दिन सोचा कि मैं उसकी गेंद पर छक्का कैसे मारूंगा। मैंने उसकी गेंद पर छक्का जमा दिया और फिर उसने अगली दो गेंद बाउंसर फेंकी जो खली गई। इसके बाद उसने कुछ कमेंट किया तो मैंने भी जवाब दे दिया। हम दोनों के बीच काफी गाली-गलौच हुई। फिर मैच के बाद हम एकसाथ बैठे थे।' भज्जी ने बताया कि उस दिन जो उन्होंने किया, उस पर वह शर्मिंदा हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के कमरे में घुसकर मारने की धमकी से जुड़े सवाल का जवाब भी हरभजन ने मस्तमौला अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, 'हां उसने मुझे धमकी दी थी कि कमरे में घुसकर मारेगा। मैंने भी जवाब दे दिया और कहा कि आ जाना, देख लेंगे कौन भारी पड़ेगा। मगर असलियत यह है कि मैं घबरा गया था कि कहीं सच में न आ जाए क्योंकि वो बहुत तगड़ा बंदा है। शोएब इतना ताकतवर है कि एक बार उसने मुझे और युवराज सिंह को कमरे में पटक-पटक कर मारा था। हम उसे पकड़ने जाएं तो वो बलवान पकड़ में ही नहीं आया। जब उसने युवी को उठाकर पटक दिया तब मैं बहुत दर गया था।' हरभजन ने बताया की यह मारपीट मस्ती-मजाक में हुई थी और हम सभी आपस में अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दोस्तों में ऐसा सब चलता है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जकूजी में फेंके जाने की घटना के बारे में हरभजन ने बताया, 'टीम के कई साथियों ने मिलकर सचिन को धक्‍का दिया था। असली काम तो जहीर खान और युवराज सिंह ने किया, मैंने तो सिर्फ हाथ लगाया।' हरभजन ने साथ ही बताया कि एक बार जब पाकिस्‍तान की टीम भारत से मैच हार गई तो उन्‍होंने पाक टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर जाकर भांगड़ा किया था। 2003 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद भज्जी ने यह शरारत की थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications