खराब शुरुआत के बाद मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में वापसी करने वाली भारतीय टीम के लिए प्रशंसा करने वालों की तादाद में इजाफा हो रहा है। विराट कोहली द्वारा अपनी टीम का पूर्ण विश्वास से नेतृत्व करने को लेकर तारीफें मिल रही है। कोहली के आक्रामक रवैये को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली ने कहा था कि कोहली के लिए उनके मन में सम्मान कम हो रहा है। इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कूद पड़े हैं। कोहली के पक्ष में शोएब ने ट्वीट करते हुए हिली को कहा कि यह तो 'बर्तन कड़ाही को काला' बताने वाली बात हो गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व कंगारू विकेटकीपर ने कोहली के बारे में कठोर बात कहते हुए कहा था कि उनकी छींटाकशी से उनके लिए सम्मान कम हो रहा है। उनके अनुसार उन्हें विपक्षी टीम के लिए सम्मान दर्शाना चाहिए। यह भी पढ़ें : मेरे मन में विराट कोहली की इज्जत कम होने लगी है : इयान हिली जहां कई खिलाड़ी इस मामले में अलग-अलग पक्ष ले रहे हैं, वहीँ शोएब अख्तर विराट कोहली के पक्ष में आ गए हैं और हिली पर बरसते हुए उन्हें दोगलेपन वाला व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व कीपर खुद चिड़चिड़े स्वभाव के थे और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर टिप्पणियां करते थे। उन्होंने कहा कि हिली की बात से काला बर्तन कड़ाही को काला बताने वाली कहावत चरितार्थ होती है।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि वास्तव में हिली ने खुद के पैर में कुल्हाड़ी मारी है। अख्तर के अनुसार कोहली के आचरण से भारतीय टीम को लाभ हुआ है और 0-1 से पिछड़ने के बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी की है। उन्होंने इस बात के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दी।