शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट में अहम चीज को लेकर केस दर्ज कराने की बात कही

Nitesh
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान क्रिकेट में एक अहम चीज को लेकर केस दर्ज कराने की धमकी दी है। दरअसल शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के नए थीम सॉन्ग को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे बेहद खराब सॉन्ग बताया है।

पीएसएल के नए सीजन की शुरुआत 20 फरवरी से होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। पीएसएल के आगाज से पहले इसके थीम सॉन्ग को रिलीज किया गया, जिसका नाम "ग्रूव मेरा" है। इस गाने में नसीबो लाल और आईमा बेग जैसे कलाकार हैं। हालांकि शोएब अख्तर इस गाने से खुश नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

पीएसएल के नए गाने को लेकर शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा "ये काफी खराब कंपोजिशन और गाना है। इसे किसने बनाया है ? पीसीबी के किस शख्स का ये आइडिया था। इस गाने को बनाते समय इसके मेकर्स को शर्म नहीं आई क्या ? आपने मेरे बच्चों को डरा दिया है। पिछले तीन दिन से मेरे बच्चे मुझसे बात नहीं कर रहे हैं और ऐसा आपकी वजह से हुआ है। मैं आप लोगों से काफी नाराज हूं और आपके खिलाफ केस दर्ज कराने जा रहा हूं।"

पीएसएल के नए सीजन से पहले फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार 20 प्रतिशत फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत दे दी है। ऐसे में इस बार टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा। पीएसएल के अभी तक के पांच सीजन में कोई भी टीम लगातार टाइटल नहीं जीत पाई। ऐसे में देखना ये है कि कराची किंग्स अपने टाइटल को डिफेंड कर पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने विराट कोहली के अभी तक आईपीएल ना जीतने का कारण बताया

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now