न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने शमी की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर के मुताबिक जिस तरह से शमी सीम को हिट करते हैं, वो काफी जबरदस्त होता है।
मोहम्मद शमी ने काफी घातक गेंदबाजी सेमीफाइनल मुकाबले में की। उन्होंने 9.5 ओवरों में सिर्फ 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। ये भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस लिस्ट में शमी के बाद स्टुअर्ट बिन्नी का नाम मौजूद है, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सिर्फ 4 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किए थे।
शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मोहम्मद शमी ने क्या जबरदस्त कमबैक किया है। वो काफी जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं और इस सफलता के पूरी तरह से हकदार हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई। वो सीम को हिट करते हैं और जादू कर देते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है और वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने से महज एक ही कदम दूर है। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत ने 10 के 10 मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 397 रन बना दिए और न्यूजीलैंड की टीम ये टार्गेट हासिल नहीं कर पाई।