'पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा देना जोखिमपूर्ण'

पकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने माना है कि विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान में बुलाना उनकी सुरक्षा के लिए काफी जोखिमपूर्ण साबित हो सकता है। पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने पाकिस्तान के मौजूदा हालातों का अंदाज़ा लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों का आना उनकी सुरक्षा को लेकर काफी कठिन होगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले पाकिस्तन क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच लाहौर में आयोजित कराने का फैसला किया था। जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने बताया कि इस वक़्त पाकिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। आपको बतादें कि दो दिन पहले पाकिस्तान में एक पुलिस ट्रेनिंग के दौरान आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें लगभग 62 पुलिस कैडेट और पाकिस्तान आर्मी के 2 जवानों ने अपनी जान गँवा दी थी। इसके अलावा उस भीषण आतंकवादी हमले के दौरान 170 लोग जख्मी पाए गए थे। उस हमले के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने विदेशी खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर बयान दिया कि वर्तमान में मेरे हिसाब से पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम नहीं हैं। इसी की वजह से ही पुलिस ट्रेनिंग केम्प के दौरान आतंकवादी हमला किया गया था। जिसके बाद अब पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के बीच विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं। बताते चले कि कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2017 में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट के फाइनल को लाहौर में कराने का फैसला किया है। अगले साल होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के लीग मैचों और सेमी फाइनल मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में फरवरी और मार्च के दौरान किया जाएगा। जबकि लीग का फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है। पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट का आयोजन भारत के इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग की तर्ज पर किया जाता है और इस साल की शुरुआत में पहली बार इसे आयोजित किया गया था।