Rohit Sharma के ऊपर भड़के शोएब अख्तर, शाहीन अफरीदी के खिलाफ बोल्ड होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए
रोहित शर्मा एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस तरह से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंद पर बोल्ड हुए उसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर के मुताबिक शाहीन अफरीदी को रोहित शर्मा रीड ही नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ बार-बार आउट हो रहे हैं।

रोहित शर्मा एक बार फिर शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट हो गए और ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा ने 22 गेंद पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए और शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इससे पहले भी रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी कई बार आउट कर चुके हैं।

रोहित शर्मा इससे कहीं ज्यादा बेहतर प्लेयर हैं - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी की गेंद समझ ही नहीं आ रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा, शाहीन अफरीदी की गेंद को समझ पा रहे हैं या उसे रीड कर पा रहे हैं। जिस तरह से रोहित शर्मा आउट हुए उसे देखकर मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। वो इससे कहीं बेहतर प्लेयर हैं। वो इससे काफी ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वो बहुत ज्यादा टेंशन ले रहे हैं। बारिश की वजह से मैच कई बार रुका और इससे बल्लेबाजों का ध्यान भंग हुआ। शुभमन गिल ने इसी वजह से अपना विकेट गंवाया। वो अपने आपको एक्रागचित नहीं रख पाए और इसी वजह से इतना खराब शॉट खेला।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now