भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक के बाद क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बयान दिया है। अख्तर ने कोहली को एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा की उन्होंने खेल में सुधार कर सबको गलत साबित कर दिया। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अख्तर ने कहा की पिछले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया था लेकिन इस बार उन्होंने शानदार सुधार किया है। आगे उन्होंने कहा की कोहली में जबरदस्त क्षमता और समर्पण है। उन्होंने इस दौरे पर हर एक को गलत साबित कर दिया है।
What a century @imVkohli!!! The last time he went to England he failed miserably, but this time he has improved so much shows what an amazing player he is and also his dedication and determination.He proved every one wrong on this tour!!#viratkohli #ENGvsIND
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 3, 2018
उल्लेखनीय है की एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय खिलाडी एक के बाद एक आउट हो रहे थे लेकिन कोहली क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने धैर्य का परिचय देते हुए अपना 22वां शतक जड़ा और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। कोहली 149 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। अख्तर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा की विराट कोहली निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर रन बनाने की क्षमता रखते हैं। टॉप ऑर्डर के साथ खेलते हैं वही स्ट्राइक रेट वे निचले कर्म के बल्लेबाजों के साथ रखते हैं। विराट कोहली विश्व क्रिकेट के लिए एक मिशाल हैं।
Virat quality of batting amazes me that he has the ability to score runs with lower order @ the same strike rate with top order which is incredible...I think virat kohli is the benchmark for world batsman’s to follow ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 3, 2018