भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी स्पीड से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बना दिया। वो भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। इसके बाद उमरान मलिक ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड भी तोड़ने की बात कही है। इस पर शोएब अख्तर ने भी पलटवार किया है और कहा है कि उमरान मलिक कहीं मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें।
उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने इस चयन को सही भी साबित किया। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का विकेट ऐसे समय में लिया जब वो मैच को भारत की पहुंच से दूर लेकर जा रहे थे लेकिन उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर उनको चौंका दिया। इसके साथ ही उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वो भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।
शोएब अख्तर ने उमरान मलिक को फिट रहने की दी सलाह
उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वो लगातार अच्छा खेलते रहे तो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं शोएब अख्तर ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे खुशी होगी कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा, लेकिन (हंसते हुए) साथ ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां न तुड़वा लें। मेरा मतलब है कि वह फिट रहें।