शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने करियर की ज्यादातर बातें भारतीय टीम के साथ हुए मैचों या सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर करते हैं। हालांकि सचिन ने कभी कुछ नहीं कहा। ऐसा ही एक बार फिर से अख्तर की तरफ से देखने को मिला है। उन्होंने साल 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में हुए भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच की घटना का जिक्र किया है।
माइकल वॉन के साथ टेलीग्राफ स्पोर्ट्स के लिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि मैंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि मुझे भगवान को देखना है। जब मैंने सचिन को देखा तो कहा कि मेरे सामने मौका नहीं मिलेगा। मैं उनको पहली गेंद पर आउट करना चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैंने उनको कोलकाता टेस्ट मैच में पहली गेंद पर आउट कर दिया।
अख्तर ने यह भी कहा कि मेरी वजह से सचिन आउट हुए और मेरी वजह से दूसरी पारी में रन आउट हुए। मेरे कारण ही स्टेडियम में फैंस का हंगामा हुआ और 70 से 80 हजार लोगों को बाहर करना पड़ा था। मेरे कारण ही उस मैच में दो घंटे की देरी हुई थी। अख्तर ने काफी कुछ कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार एक लाख दर्शकों के बीच मैच हो रहा था और बाद में वहां कोई नहीं था, सिर्फ मैं गेंदबाजी कर रहा था।
हालांकि उस मैच की पहली पारी में सचिन आउट हुए थे। दूसरी पारी में रन लेने के दौरान अख्तर के साथ टकराने से वह रन आउट हुए थे। दर्शकों को लगा कि यह गेंदबाज की गलती के कारण हुआ है। इसलिए ईडन गार्डंस में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ। इसके बाद स्टेडियम से दर्शकों को बाहर भेज दिया गया। उस दौरान मैच रुक गया था। टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि अख्तर ने जिस तरह की बयानबाजी की है, उसमें बढ़ा-चढ़ाकर चीजें पेश करने वाली बात दिख रही है। उन्होंने तेंदुलकर को पहली गेंद पर आउट किया था यह घटना हुई थी और हंगामा भी हुआ था लेकिन अन्य बातें कभी किसी ने नहीं कही। तेंदुलकर ने भी कभी किसी चीज का जिक्र नहीं किया।