एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम काफी खतरनाक साबित हो सकती है। शोएब अख्तर के मुताबिक भारत की टीम काफी जबरदस्त लग रही है और कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा भी फॉर्म में आ गए हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का टाइटल जीत लिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। रोहित शर्मा ने एशिया कप में ना केवल कप्तान बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पिछले एक-डेढ़ साल से रोहित शर्मा खोए-खोए से लग रहे थे। हालांकि अब वो जाग गए हैं और काफी अच्छा मैन-मैनेजमेंट कर रहे हैं। वो काफी अच्छे डिसीजन ले रहे हैं। वो सही समय पर कुलदीप यादव को टीम में लेकर आए। भारत ने ऐलान कर दिया है कि वो वर्ल्ड कप के लिए आ चुके हैं। वे वर्ल्ड कप में सबसे खतरनाक टीम हो सकते हैं। भारत की टीम काफी जबरदस्त लग रही है। उनके पास बढ़िया पेस और स्पिन अटैक है। हर एक डिपार्टमेंट उनका अच्छा है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर मुझे काफी मजा आया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप का टाइटल जीत चुकी है और अब टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।