रोहित शर्मा मैदान में खिलाड़ियों के ऊपर चिल्ला रहे हैं, शोएब अख्तर ने कप्तानी पर उठाए सवाल

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी के दौरान खुद को काफी असहज महसूस कर रहे हैं। वो मैदान में खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा होते हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने दबाव में हैं।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब अर्शदीप सिंह ने नाजुक मौके पर आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया था तो रोहित शर्मा को उनके ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया था। इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।

रोहित शर्मा कप्तानी का दबाव काफी ज्यादा ले रहे हैं - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर ने कहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी का दबाव झेल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा काफी असहज दिखे। वो मैदान में चिल्लाते हुए देखे गए। भारत ने अश्विन को मौका दिया और रवि बिश्नोई को ड्रॉप कर दिया। इससे पता चलता है कि इंडियन कैंप में काफी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ये वास्तव में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को जगाने वाली हार है। मुझे नहीं लगता है कि भारत ने बहुत खराब खेला। उन्होंने अच्छा नहीं खेला, ये सच जरूर है। हालांकि गिरने के बाद इंसान उठता है और शायद वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहतर होकर आए। भारतीय टीम को इससे सीखना चाहिए।

आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारतीय टीम को एशिया कप के अहम मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं। भारतीय टीम को सुपर-4 स्टेज में लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से अब टीम के एशिया कप टाइटल जीतने का सपना टूट गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now