पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की है। और कहा कि अगर कोहली टूटे हुए पैर से खेलें तो भी बड़े स्कोर कर सकते हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में हाथ में 7 टांके होने के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी और शतक भी जड़ा था। अंग्रेज़ी अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में जब शोएब अख़्तर से विराट कोहली की उस पारी के बारे में सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या उस परिस्थिति में खेलना एक बड़ा जोखिम नहीं था। इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, "कोहली के लिए ये कोई जोखिम नहीं था, अगर उनका पैर टूटा होता तो भी वह बल्लेबाज़ी के लिए आते और स्कोर कर जाते"। इससे पहले भी शोएब अख़्तर ने विराट कोहली की कई बार तारीफ़ की है और उनसे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को टिप्स देने की गुज़ारिश भी की थी। अख़्तर ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, "कोहली साबित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, किसी और को नहीं बल्कि ख़ुद को। वह अपने आप को हमेशा चुनौती देते रहते हैं और ख़ुद से सवाल पूछते रहते हैं। मुझे लगता है कि उनके पास कम से कम 5 से 7 साल और क्रिकेट खेलने की कूवत है और इस दौरान वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।" 27 वर्षीय कोहली के नाम अभी ही 36 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं। अख़्तर कोहली को 'किंग कोहली' कहते हुए संबोधित करते हैं। कोहली ने आईपीएल के इस सीज़न में 16 मैचों में 973 रन बनाकर इतिहास रच दिया है जिसके लिए उन्हें 'ऑरेंज कैप' के साथ साथ 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' के ख़िताब से भी नवाज़ा गया। आईपीएल के पहले सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को अभी भी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर आईपीएल में खेलेंगे। "अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लें और मज़ा करें तो ये देखने में काफ़ी अच्छा होगा, जो किसी वजह से नहीं हो रहा है पर मुझे उम्मीद है कि जल्द ही पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे।" : शोएब अख़्तर