भारत और पाकिस्तान का रिश्ता हास्य-व्यंग, प्रेम-नफरत के मिश्रण से बना हुआ है। दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों में हास्य-व्यंग होना आम बात है। क्रिकेट का खेल और इसके खिलाड़ियों का दोनों देशों को जोड़ने में अहम् भूमिका है। अक्सर दोनों ही देशों के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की काफी तारीफ करते हैं और हंसी-मजाक भी करते हैं। ताजा मामला है धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का, जहां ट्विटर पर युवराज सिंह ने शोएब अख्तर की चुटकी ली। दरअसल शोएब अख्तर ने एक मोटिवेशनल ट्वीट किया और लिखा कि मेहनत करने से डरना नहीं चाहिए। कड़ी मेहनत तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य तक जरुर पहुंचाएगी। इसमें ट्वीट में एक तरफ शोएब अख्तर की हाथ में हेलमेट लिए हुए फोटो थी और दूसरी तरफ उनकी मोटिवेशनल लाइन थी। इस ट्वीट को लेकर युवराज सिंह ने हास्य-व्यंग की पिच ट्विटर पर तैयार कर दी और ट्विटर यूजर्स दर्शक बन इसका लुत्फ़ लेने लग गए।
शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने कुछ इस तरह पंजाबी में उनके मजे लिए
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स भी शोएब अख्तर की टांग खिंचाई में लग गए। सब एक के बाद एक ट्वीट करने लगे।