एशिया कप के अपने पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है। दुबई पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने शुक्रवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ खेलने उतरेगी जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत बुधवार को होगी। करीब एक साल बाद होने जा रहे दोनों टीमों के इस मुकाबले का दबाव सभी खिलाड़ी महसूस कर रहे होंगे। इसके साथ ही दोनों मुल्कों के प्रशंसकों के बीच भी गहमा-गहमी बनी रहती है। लेकिन इस दौरान एक बड़ा वाकया सामने आया है। शुक्रवार को भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास कर रही तभी अचानक से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक भारतीय खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए। शोएब मलिक ने भारतीय खेमे में आकर एम एस धोनी से मुलाकात की। आते वक्त शोएब का सामना भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को देखा फिर भी उनका हाथ एक-दूसरे की तरफ नहीं बढ़ा। हालांकि शोएब रोहित के बिल्कुल पास से गुजरे थे। शोएब ने सीधे धोनी के पास पहुंच कर हाथ मिलाया। इसके बाद धोनी वहीं बैठे रहे और शोएब से बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान शोएब एक बार फिर से पानी पीते हुए रोहित की तरफ मुड़े लेकिन रोहित अभ्यास करने में जुटे रहे। इस वीडियो से भी काफी कुछ साफ हो जाता है।
बता दें कि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला रविवार को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। भारत ,पाकिस्तान और हांग-कांग के एक ही ग्रुप में होने से भारत और पाकिस्तान का सुपर चार में पहुंचना तय माना जा रहा है मगर दोनों देशों की इस भिड़ंत का रोमांच चरम सीमा पर है। दोनों टीमों के प्रशंसक इस मुकाबले का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।